प्रदेश में फिर बढ़ने लगा तापमान, कुछ पर्वतीय छेत्रों में बारिश की संभावना

Shivdev Arya

देहरादून : प्रदेश में कुछ दिन की राहत के बाद तापमान में बढ़ोतरी होनी फिर से शुरु हो गई है I हालांकि शनिवार को भी कुछ पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश के आसार जरूर हैं, लेकिन बाकी जगह मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हुई। शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा बाकी पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। चटक धूप निकलने से गर्मी के बढ़ने का अनुमान है। 17 से 19 अप्रैल तक प्रदेश में बारिश के आसार नहीं हैं। फिल्हाल मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी जारी नहीं हुई है। हालांकि 20 अप्रैल से बारिश की संभावना जरूर मौसम विभाग ने जताई है।

Next Post

पंजाब असेंबली में हुआ हंगामा, नेताओं के बीच में हुई मारपीट

देहरादून : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की असेंबली में आज मारपीट हुई है। जहां विधायक एक-दूसरे से भिड़ गए। इमरान खान की पार्टी पीटीआई और शहबाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के विधायकों के बीच मारपीट हुई है। बता दें कि इमरान खान सत्ता से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह […]

You May Like