वित्त मंत्रालय ने पूंजीगत निवेश के लिए उत्तराखण्ड के लिये स्वीकृत किए 527 करोङ रूपये

Shivdev Arya

देहरादून : उतराखंड में पूंजीगत विकास के लिए भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने पूंजीगत निवेश के लिए राज्यों को वित्तीय सहायता की योजना’ के तहत उत्तराखण्ड के लिये रूपये 527 करोङ रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इस मद में पूर्व में रूपये 365 करोड की राशि प्रदान की गई थी। अब शेष 162 करोड रूपए की राशि भी अवमुक्त कर दी गई है। इस प्रकार भारत सरकार द्वारा पूरी धनराशि 527 करोड़ अवमुक्त कर दी गई है।

527 करोड़ की महत्वपूर्ण वित्तीय स्वीकृतियो के लिये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और केन्द्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड विकास पथ की ओर अग्रसर है।

Next Post

युवक को गोली मारकर उतरा मौत के घाट, मामले की जांच में जुटी पुलिस

देहरादून: गदरपुर में पंचर बनाने वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जब मृतक युवक की मां मौके पर पहुंची तो खून पसरा देखकर चिल्ला कर रोने लगी। आवाज सुनकर परिवार के अन्य लोग भी पहुंच गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले […]

You May Like