मुख्यमंत्री धामी ने डॉ निधि उनियाल के साथ हुए दुर्व्यवहार की खबरों का लिया संज्ञान, उच्च स्तरीय जाँच के दिए निर्देश

Shivdev Arya

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समाचार पत्रों और सोशल मीडिया में दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ निधि उनियाल के अल्मोड़ा मेडिकल कालेज संबद्धीकरण एवं उनके साथ हुए दुर्व्यवहार की खबरों का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से इस संबद्धीकरण आदेश को निरस्त करने के निर्देश दिए हैं । साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू को निर्देश भी दिए हैं । मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव डॉ संधू ने अपर मुख्य सचिव श्रीमती मनीषा पवार को उपरोक्त प्रकरण की तथ्यात्मक जांच ( fact finding enquiry) करते हुए अपनी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

Next Post

प्यार का झांसा देकर दोस्त ने बनवाया रवि से रिया

देहरादून: पंजाब के अमृतसर में शादी का झांसा देकर अर्जुन नाम के एक युवक ने अपने ही दोस्त रवि को लड़के से लड़की बनवा कर उससे शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद लड़के ने उसको (रवि) को अपनों से अलग कर दिया और अब उस किन्नरों के हवाले करना […]

You May Like