भाजपा विधायक केदार सिंह रावत ने भी उठाया भाजपा में भितरघात मुद्दा

Shivdev Arya

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद भाजपा में भितरघात को लेकर आवाज उठ रही है। भाजपा के तीन विधायक के भितरघात का मुद्दा उठाने में अब विधायक केदार सिंह रावत का नाम शामिल हो गया है। रावत को यमुनोत्री विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए गए है। रावत का कहना है कि चुनाव के दौरान उन्हें भी भितरघात का सामना करना पड़ा। पार्टी के ही कुछ लोगों ने उनके खिलाफ काम किया।

भाजपा विधायक केदार सिंह रावत प्रदेश पार्टी कार्यालय पहुंचे । जहाँ उन्होंने कहा कि उनके चुनाव में पार्टी के कुछ लोगों ने उनके खिलाफ काम किया। चुनाव में जनता का भारी उत्साह था। हमारी विधानसभा में अच्छी संख्या में मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। महिलाओं और बुजुर्गों का मोदी जी के प्रति रुझान रहा। मेरी विधानसभा में संगठन में पदों पर बैठे कुछ लोगों ने भितरघात किया है। वरना अंतर ज्यादा बढ़ सकता था। फिर भी थोड़े-बहुत अंतर सीट भाजपा निकालेगी।

उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा उनसे भितरघात करने वालो के नाम पूछे जाए तो वह बताने को तैयार है।

पार्टी ने सभी प्रत्याशियों को हिदायत दी थी कि चुनाव में हुए भितरघात की शिकायत पार्टी फोरम को दी जाए। लेकिन पार्टी के इस हिदायत का कोई असर नही दिख रहा है।

Next Post

उत्तराखंड में मौसम फिर ले सकता है करवट

देहरादून: उत्तराखंड में मैदानी इलाकों में धूप खिलने से मौसम सुहावना हो गया है, जिससे तापमान में भी इजाफा हो रहा है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बादल भी मंडरा रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 22 फरवरी से मौसम फिर से करवट ले सकता है। जिसमे कई […]

You May Like