मौसम विभाग का पूर्वानुमान, प्रदेश में 22 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी के आसार

Shivdev Arya

देहरादून: मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के पांच पर्वतीय जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही 21 फरवरी को भी उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ बारिश और बर्फबारी हो सकती है। साथ ही देहरादून में 19 से 22 फरवरी तक आसमान में बादल छाए रहेंगे।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में शुक्रवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश, गर्जन के साथ बौछार होने की संभावना है। वहीं 21 फरवरी को भी इन जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 19 और 20 को प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा और साथ ही 22 फरवरी से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी दिख रहा है।

Next Post

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में सिर्फ फ़ाइनल ईयर और सेमेस्टर की होंगी परीक्षा, बाकी छात्र होंगे प्रमोट

देहरादून : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने यूजी, पीजी में फाइनल ईयर व फ़ाइनल सेमेस्टर को छोड़ सभी सत्रों के विद्यार्थियों को प्रमोट करेगा। 24 मार्च से यूजी, पीजी फाइनल ईयर और सेमेस्टर के विद्यार्थियों की लिखित परीक्षाएं आयोजित होंगी। गुरुवार को कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी की अध्यक्षता में परीक्षा समिति […]

You May Like