टिहरी के मतदाताओं को आज वर्चुअली संबोधित करेंगे पीएम मोदी

Shivdev Arya

देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जन चौपाल कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के टिहरी जिले के मतदाताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे। मंगवार को पीएम मोदी ने नैनीताल के मतदाताओं को वर्चुअली संबोधित किया था I इससे पहले प्रधानमंत्री हरिद्वार, ऋषिकेश और ऊधमसिंह नगर के मतदाताओं को संबोधित कर चुके हैं।

मंगलवार को नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले की जनता को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने कहा कि इस बार का चुनाव महत्वपूर्ण है। यह चुनाव इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएगा और आगामी पच्चीस साल की बुनियाद को मजबूत करेगा। नींव जितनी मजबूत होगी, उतनी मजबूत इमारत बनेगी। इस चुनाव में अन्य दल भी मैदान हैं। कुछ ऐसे दल हैं, जिन्होंने सालों तक उत्तराखंड से दुश्मनी निकाली है। वहीं कुछ दल ऐसे हैं जो उत्तराखंड को तबाह करने की नीयत से आए हैं। 

Next Post

11 फरवरी को उतराखंड में चुनावी बिगुल फूकेंगे गृहमंत्री अमित शाह

देहरादून : विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के दिग्गज नेता चुनावी प्रचार के लिए लगातार जनता से जुड़ रहे है I इसी के चलते गृहमंत्री अमित शाह 11 फरवरी को हल्द्वानी रामलीला मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश रावत ने बताया गृह मंत्री की […]

You May Like