देहरादून और बागेश्वर के दौरे पर रहेंगे जगत प्रकाश नड्डा

Shivdev Arya

देहरादून: आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा देहरादून और बागेश्वर के दौरे पर रहेंगे। बागेश्वर में उनका नुमाइशखेत मैदान में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। बीते रविवार को भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री अजेय कुमार ने बागेश्वर आकर नड्डा के आगमन को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया था। भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने जनसभा का आयोजन आचार संहिता और कोविड गाइडलाइन के तहत किए जाने की जानकारी दी।

भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने बताया कि नड्डा बागेश्वर पहुंचने के बाद सबसे पहले बाबा बागनाथ के दर्शन को जाएंगे, जहां से वह सीधे नुमाइशखेत मैदान पहुंचेंगे और जनता को संबोधित करेंगे।

Next Post

रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिखाया शानदार प्रदशन

देहरादून: रविवार 6 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच खेला गया। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में दमदार अर्धशतक जमाया हैं। यह पहली सीरीज है जहां वह […]

You May Like