अमरोहा। जनपद के वरिष्ठ शिक्षक राज्य अध्यापक पुरस्कार व विश्व हिन्दी सेवा सम्मान से अलकतप्राप्त शिक्षक डॉ० यतीन्द्र कटारिया एक सप्ताह के पूर्वोत्तर राज्यों के दौरे पर राजभाषा हिन्दी का शंखनाद करते हुए आसाम के गुवाहाटी डिब्रुगढ़ व राजधानी दिसपुर सहित मेघालय की राजधानी शिलांग में आयोजित राजभाषा संवाद व हिन्दी कार्यशालाओं को सम्बोधित करेंगे तथा आसाम व मेघालय के राजभवन में राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुति देंगे।
प्राप्त विवरण के अनुसार अंतरराष्ट्रीय हिंदी सेवी तथा विश्व हिंदी मंच के संयोजक डॉ० यतीन्द्र कटारिया अपनी देशव्यापी हिंदी सेवा यात्राओं के अंतर्गत भारत सरकार के विभिन्न उपक्रमों द्वारा गुवाहाटी एवं शिलांग आदि स्थानों पर आयोजित हिंदी संवाद एवं हिंदी कार्यशाला आदि समारोह को संबोधित करने के लिए अपने सात दिवसीय यात्रा पर पूर्वोत्तर भारतमें पहुंचे हैं। यहां पहुंचने पर भारत सरकार के उपक्रम पावर ग्रिड के क्षेत्रीय महाप्रबंधक ने उनका स्वागत किया। डॉक्टर यतीन्द्र कटारिया यहां असम के राज्यपाल गुलाब चन्द कटारिया व मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान के समक्ष राजभवनों में भी प्रस्तुति देंगे तथा असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व सरमा से भी भेंट करेंगे। वह यहाँ राजभाषा के रूप में हिंदी के व्यवहारिक पहलू एवं विश्व पटल पर हिंदी का बढ़ता वर्चस्व तथा महर्षि दयानंद के जन्म के 200 वर्ष व हिंदी के संवर्धन में उनके योगदान विषय पर व्याख्यान देंगे।