सुनिष्ठा सिंह ने जीता मिसेज इंडिया उत्तराखंड टाइटल

Shivdev Arya

देहरादून: नई दिल्ली में आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता में देहरादून, उत्तराखंड निवासी सुनिष्ठा सिंह ने तीन खिताब जीत कर उत्तराखंड को गौरवांवित किया है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में पीछे छोड़ अकेले , मिसेज़ इंडिया उत्तराखंड, मिसेज़ इंडिया बोल्ड एंड ब्यूटीफुल, मिसेज़ इंडिया फोटोजेनिक, टाइटल के तीन ख़िताब अपने नाम किए हैंI सुनिष्ठा ने उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन करने के साथ राज्य की अनेक महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।

सुनिष्ठा सिंह एक बेटे की माँ होने के साथ एक निजी कम्पनी की सेक्रेटरी हैंI वहीं वह मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी और द माइंडफुल बीइंग के साथ छात्रों, महिलाओं और बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता और बचाव के लिए कार्य करती हैं।

सुनिष्ठा सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने और समाज सेवा के कार्यों को करने के लिए उनके परिवार और खास तौर पर उनके पति रवि का बहुत सहयोग मिलता है, जो कि पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। इस जीत के माध्यम से वे लड़कियों और महिलाओं को अपने मनपसंद क्षेत्र में आगे बढ़ने और खुद को साबित करने के लिए संदेश देना चाहती हैं।

Next Post

भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, हरिद्वार में हुआ CID UNESCO की अध्यक्षा का शैक्षणिक भ्रमण

आज दिनाङ्क 30/12/2023 को श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, हरिद्वार में जापान से CID UNESCO की अध्यक्षा श्रीमती नलिनी तोशनीवाल का अपनी छात्राओं – मिहोको, नाओको व माना के साथ आगमन हुआ। साथ ही दिल्ली से Gynaoecologist डॉ. मञ्जू काल एवं देहरादून से श्री दीपक रतूडी एक्यूप्रेशर एवं प्राकृतिक चिकित्सा […]

You May Like