अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

Shivdev Arya

देहरादून: गुरूवार सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार ब्राहमणवाला निवासी पप्पू गडोही ने पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका भाई अजयपाल कडोही गुरूवार प्रातः निरंजनपुर आईटीआई के पास से जा रहा था, तभी उसको अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया।

जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने  मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Next Post

वरिष्ठ अधिकारियों का अभिवादन सही तरीके से करेंः डीजीपी

देहरादून: पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों का सही से अभिवादन नहीं किया जा रहा है, पुलिस एक अनुशासित बल है, अनुशासित बल द्वारा इस प्रकार का कृत्य कदापि उचित नहीं है। भविष्य में ऐसा देखा गया तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही होगी। आज यहां अभिनव कुमार, […]

You May Like