आवारा पशुओं से निजात दिलाने को लेकर प्रदर्शन

Shivdev Arya

हल्द्वानी:  आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग को लेकर गौलापार के जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार को एसडीएम कोर्ट परिसर में प्रदर्शन किया।
 प्रदर्शनकारियों ने उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। उनका कहना था कि गौलापार व चोरगलिया क्षेत्र में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।

सडकों पर इनका जमावड़ा लगने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। इसके अलावा किसानों की फसल को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने शहर की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों से भी आवारा पशुओं को पकड़ गौशाला भेजने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व बीडीसी अर्जुन बिष्ट, हीरा सिंह बिष्ट, मनोज रावत, सुरेश चंद्र सांगुड़ी, महिपाल रेक्वाल आदि शामिल थे।

Next Post

नशा मुक्त देव भूमि बनाने में जन सहयोग की जरूरतःसीएम धामी

देहरादून: देवभूमि को 2025 तक नशा मुक्त बनाने के संकल्प को दोहराते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को प्रबुद्धजनों और आमजन से सहयोग की अपील की है। उनका कहना है कि इस बड़े लक्ष्य को हासिल करने में सभी का सहयोग जरूरी है। मंगलवार को गांधी पार्क में […]

You May Like