खाई में गिरी मैक्स, सात लोंगो की दर्दनाक मौत

Shivdev Arya

नैनीताल: नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग में शुक्रवार की सुबह एक टैक्सी वाहन के खाई में गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। हालांकि, वाहन में कितने लोग सवार थे इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्क्त के बाद घायलों को खाई से निकालकर से सड़क तक पहुंचाया। 

क्षेत्र के प्रकाश मटियाली व रंजीत मटियाली ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 8 बजे एक टैक्सी वाहन 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। उन्होंने बताया कि वाहन में अभी तक 9 यात्री मिले हैं। जिसमें से 7 यात्रियों के मरे होने की आशंका लग रही है। साथ ही दो लोग गंभीर हालत में घायल है।

अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में धनी देवी पत्नी रमेश पनेरू 38 साल, तुलसी प्रसाद पुत्र रमेश चंद्र 35 साल,  रमा देवी पत्नी तुलसी प्रसाद 26 साल, योगेश पुत्र तुलसी प्रसाद 6 साल,  देवी दत्त पुत्र ईश्वरी दत्त 45 साल, नरेश पनेरू पुत्र पूरन पनेरू 26 साल, तरुण पनेरू पुत्र तुलसी पनेरू 5 साल हैं

वहीं घयलों में रमेश पनेरू पुत्र लाल मणी 36 साल चालक, शिव राज सिंह पुत्र कुंवर सिंह 25 साल, नवीन सिंह पुत्र कुंवर सिंह 20 साल,  हेम चंद्र पनेरू पुत्र किशन चंद्र 46 साल

Next Post

टनल हादसा: आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंच एसीएस ने लिया रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा

देहरादून: अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंच उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर अपडेट लेते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। एसीएस रतूड़ी ने रेस्क्यू ऑपरेशन की ताजा स्थिति का जायजा लेने के साथ टनल में फंसे श्रमिकों के कुशलक्षेम की भी जानकारी […]

You May Like