बदरीनाथ-केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंची प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन

Shivdev Arya

श्री बदरीनाथ/ केदारनाथ: “मोहरा” “अक्स” तथा “बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह” से स्टारडम की सफलता के शिखर पर पहुंची फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपनी पुत्री राशी के साथ आज प्रात: भगवान केदारनाथ के दर्शन कियेI केदारनाथ दर्शन के पश्चात फिल्मअभिनेत्री दोपहर में श्री बदरीनाथ धाम पहुंची।

मंगलवार सुबह फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन के केदारनाथ हैलीपेड पहुंचने पर बीकेटीसी तथा केदारनाथ तीर्थपुरोहित समाज ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद वह बाबा केदारनाथ की रूद्राभिषेक पूजा में शामिल हुई। इस दौरान बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने फिल्म अभिनेत्री को भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया। केदारनाथ मंदिर से बाहर आते ही प्रशंसकों उन्हें घेर लिया, तीर्थयात्रियों ने उनके साथ सेल्फी भी ली।

उन्होंने श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति की व्यवस्थाओं की सराहना की तथा केदारनाथ धाम के आलौकिक सौंदर्य को देख अविभूत नजर आयी। इस अवसर पर मंदिर समिति कार्याधिकारी आरसी तिवारी, केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी, प्रदीप सेमवाल, ललित त्रिवेदी मौजूद रहे।

केदारनाथ में सभी का धन्यवाद कर फिल्म अभिनेत्री बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ दोपहर में बदरीनाथ धाम पहुंच गयी बदरीनाथ हैलीपेड में बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पवांर ने फिल्म उनका स्वागत किया ।
इस मौके पर वो देश के प्रथम सीमांत गांव माणा का भ्रमण करेंगी, माणा ग्रामवासियों से मिलेंगी तथा सरस्वती नदी भीमपुल गणेश गुफा, व्यास गुफा का दर्शन भी करेंगी।

रवीना टंडन शाम को माणा से बदरीनाथ पहुंचकर भगवान बदरीविशाल की शयन आरती में शामिल होंगी तथा बुद्धवार को प्रात: भगवान बदरीविशाल की वेदपाठ पूजा में सम्मलित होकर मुंबई प्रस्थान करेंगी

Next Post

सरकार का प्रयास अप्रवासियों को अपनी जड़ो से जोड़ना होगा: एसीएस रतूड़ी

-उत्तराखण्ड अप्रवासी सेल को जल्द संचालित करने के वर्किंग प्लान पर चर्चा उत्तराखण्ड मूल के अप्रवासियों का डाटा बेस होगा तैयार -अप्रवासियों के संगठनों, एसोसिएशन एवं संस्थाओं की ली जाएगी मदद अप्रवासी सेल का कार्यालय भी होगा जल्द शुरू ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पूर्व होगा कार्यालय शुरू मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह […]

You May Like