प्रधानमंत्री मोदी ने देश की प्रगति में योगदान के लिए की अभियंताओं की सराहना 

Shivdev Arya

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अभियंता दिवस (इंजीनियर्स डे) पर अभियंताओं को बधाई देते हुए कहा कि उनका नवोन्वेषी मस्तिष्क और अथक समर्पण देश की प्रगति की रीढ़ है।

अभियंता दिवस तत्कालीन मैसूर साम्राज्य के दीवान एम विश्वेश्वरैया की जयंती के मौके पर मनाया जाता है, जिन्हें इंजीनियरिंग क्षेत्र में उनके अग्रणी कार्यों के लिए जाना जाता है। विश्वेश्वरैया का जन्म 15 सितंबर 1861 में हुआ था, उन्हें 1955 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजा गया था।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “इंजीनियर दिवस पर सभी मेहनती इंजीनियरों को बधाई! उनका नवोन्मेषी मस्तिष्क और अथक समर्पण हमारे देश की प्रगति की रीढ़ रहा है। अवसंरचनात्मक चमत्कारों से लेकर तकनीकी सफलताओं तक, उनका योगदान हमारे जीवन के हर पहलू को छूता है।

Next Post

लूट के इरादे से आरोपियों ने की थी बुर्जुग की गला काटकर हत्या

–लूट के चार आरोपी गिरफ्तार, दो फराा हरिद्वार: कनखल स्थित बैरागी कैंप में रिटायर्ड सिंचाई कर्मचारी की गला रेतकर की गयी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पाठल, चेकबुक, खून सने कपड़े व 7 हजार की […]

You May Like