प्रदेश में जल्द लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड: सीएम धामी

Shivdev Arya

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की सराहना की हैं| उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कुछ देश विरोध लोग जनता को भड़काने का काम कर रहे हैं। लेकिन ये लोग कामयाब नहीं हो पाएंगे।

सीएम ने आगे लिखा कि जरा सोचिए एक परिवार के सदस्यों के घर में अलग-अलग कानून कैसे हो सकता है। फाइनल ड्राफ्ट आते ही हम उत्तराखंड में शीघ्र समान नागरिक संहिता लागू करने जा रहे हैं।

बता दें, इससे पहले मुख्यमंत्री ने मेरा बूथ सबसे मजबूत संवाद कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों से कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जितनी भी योजनाएं आई, वह सबके लिए आई हैं। हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया। संतुष्टिकरण पर जोर रहा है। तुष्टिकरण किसी का नहीं हुआ।

Next Post

बरसात शुरू होते ही सब्जियों के दामों में भारी उछाल

देहरादून: बरसात का सीजन शुरू होते ही सब्जियों के दामों ने आसमान छूना शुरू कर दिया है। कुछ दिनों पहले तक चालीस रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 80 से लेकर 100 रुपये किलो तक पहुंच गया है। लगातार बढ़ रही महंगाई का सबसे बड़ा असर गरीब व सामान्य परिवारों पर […]

You May Like