पूर्व भारतीय क्रिकेटर सहवाग कार्यक्रम मे शिरकत करने पहुंचे दून

Shivdev Arya

देहरादून: एक कार्यक्रम में शिरकत करने पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग सोमवार को देहरादून पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम की हार के कारणों पर विचार रखे।

सहवाग ने भारतीय टीम की हार को लेकर कहा कि विश्व टेस्ट चैपियनशिप में आर अश्विन को न खिलाना बड़ी भूल थी। अश्विन विश्व के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज हैं और बल्लेबाजी में भी सक्षम हैं। आस्ट्रेलिया ने नाथन लियोन को टीम में शामिल किया और उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा। इसके अलावा भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच में जल्दबाजी की। 30-35 रनों पर बल्लेबाजों ने विकेट गवां दिए।

वीरेंद्र सहवाग ने टास जीतकर गेंदबाजी चुनने के निर्णय को सही बताया। कहा कि उस वक्त मौसम के मिजाज को देखते हुए रोहित शर्मा ने यह निर्णय लिया था। बल्लेबाजी पर सहवाग ने कहा कि शुभमन गिल का फेल होना चिंता का विषय नहीं है। हर मैच में रन बनाने की उम्मीद करना बेइमानी है। शुभमन अनुभव के साथ और बेहतर हो जाएंगे।

Next Post

सीएम धामी ने जनसुविधाओं को लेकर की विभिन्न वित्तीय स्व्वीकृतियां प्रदान

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के अलग अलग जनपदों में मार्ग सुधारीकरण को लेकर विभिन्न वित्तीय स्वीकृतियां दी हैंI इसके अलावा सीएम ने राजधानी देहरादून में जलापूर्ति को लेकर भी वित्तीय स्वीकृति प्रदान की हैI सीएम धामी ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ऊखीमठ में त्रियुगीनारायण से तोषी […]

You May Like