सीएम धामी ने टेबल टॉप एवं मॉक अभ्यास कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

Shivdev Arya

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा- 2023 के सफल संचालन के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा आयोजित टेबल टॉप एवं मॉक अभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा मार्गों पर आपदा प्रबंधन के लिए किये जा रहे मॉक अभ्यास का वर्चुअल अवलोकन भी किया।

गुरुवार को सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र में हुए कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए राज्य सरकार द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत सभी तैयारियां की गई हैं। चारधाम यात्रा मार्गों पर आपदा प्रबंधन की दृष्टि से यात्रा शुरू होने से पूर्व मॉक अभ्यास किया गया है। इससे आपदा प्रबंधन के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न संस्थानों के बीच समन्वय भी बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा की नियमित समीक्षा की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर चमोली, रूद्रप्रयाग एवं उत्तरकाशी के जिलाधिकारियों से यात्रा के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी भी ली। उन्होंने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाए कि यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी हो जाएं। इस अवसर पर अधिकारियों ने मॉक ड्रिल में आपदा प्रबंधन के लिए की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।

इस अवसर पर सचिव आपदा प्रबंधन रणजीत सिन्हा, दिलीप जावलकर, डॉ. आर. राजेश कुमार, एसीईओ आपदा प्रबंधम रिद्धिम अग्रवाल, एन.डी.एम.ए. के अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

Next Post

ईद पर्व को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने को लेकर आमजन से ली राय

देहरादून: पटेलनगर पुलिस ने आगामी ईद पर्व को लेकर आमजन से राय शुमारी की। जिससे सौहादपूर्ण वातावरण में पर्व को मनाया जा सके। आईएसबीटी पुलिस चैकी थाना पटेल नगर में क्षेत्राधिकारी सदर,  प्रभारी निरीक्षक  थाना पटेल नगर व चैकी प्रभारी द्वारा पटेल नगर के गणमान्य व्यक्तियों व समाज के सामाजिक कार्यकर्ताओं […]

You May Like