मुख्य सचिव ने की पीएम स्वनिधि योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक

Shivdev Arya

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने पीएम स्वनिधि योजना की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत राज्य के 25 हजार स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण उपलब्ध कराने के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में हासिल करने के निर्देश दिए।

सोमवार को सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि अधिक से अधिक वेंडर्स को प्रोत्साहित करने के लिए योजना का प्रचार प्रसार किया जाए। क्षेत्रों में कैंप आयोजित कर प्रलेखन आदि का कार्य पूरा कराया जाए।

मुख्य सचिव ने एसएलबीसी को बैंकों को भी अस्वीकृत आवेदनों के तेजी से निस्तारण के निर्देश दिए| उन्होंने कहा कि बैंक वेंडर द्वारा पहले अंश के 10 हजार जमा करने के बाद दूसरे और तीसरे अंश के 20 हजार और 50 हजार के आवेदनों की स्वीकृति में देरी न लगाएं।

इस अवसर पर सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी, अपर सचिव शहरी विकास नवनीत पाण्डे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Next Post

सीएम धामी की सुरक्षा को लेकर डीजीपी ने की बैठक

देहरादून: उत्तर प्रदेश में हुए अतीक-अशरफ घटनाक्रम के बाद प्रदेश में पुलिस सतर्कता बरत रही है। इसी बीच इंटेलीजेंस ने भी सीएम धामी की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया था। इसमें मुख्यमंत्री के सुरक्षा घेरे को मजबूत करने की सिफारिश की गई थी। इस संबंध में डीजीपी अशोक कुमार […]

You May Like