डीएम एवं एसपी ने किया गंगोत्री धाम का स्थलीय निरीक्षण

Shivdev Arya

तीर्थ पुरोहितों व मन्दिर समिति के साथ की यात्रा तैयारियों की समीक्षा

उत्तरकाशी: जिलाधिकारी उत्तरकाशी व एसपी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर गंगोत्री धाम का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने तीर्थ पुरोहितों व मन्दिर समिति के साथ बैठक कर यात्रा तैयारियों की समीक्षा भी की।

जनपद उत्तरकाशी देवभूमि में चारधाम यात्रा के लिये विख्यात है। यहाँ पर चारधाम यात्रा का प्रथम पड़ाव मां यमुना का पवित्र धाम यमुनोत्री एवं मां गंगा की उद्गम स्थली गंगोत्री धाम स्थित है। हर साल लाखों की तादाद में श्रृदालु दोनों धामों की यात्रा के लिए यहाँ पहुँचते हैं। चारधाम यात्रा 2023 के सुगम व सुचारु संचालन के लिए उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं।

जिलाधिकारी उत्तरकाशी, अभिषेक रुहेला एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी ने उत्तरकाशी मुख्यालय से लेकर गंगोत्री तक गंगोत्री धाम यात्रा रुट पर जुटाई गयी आधारभूत सुविधाओं (शौचालय, पानी, मेडिकल, एटीएम, विश्राम गृह, धाम पर चेंजिग रुम आदि) व निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। यात्रा रुट पर मुख्य पड़ावों व दुर्घटना सम्भावितध्संवेदनशील स्थानों का जायजा लेकर सम्बन्धित विभागों को वहां पर व्यवस्थायें समय से दुरस्थ करने के निर्देश दिये गये।

इस दौरान डीएम एवं एसपी ने रुट व धाम पर पडने वाले पर्यटन पुलिस चैकियों, ड्यूटी प्वाइंट, यात्री पंजीकरण केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्रों आदि का भौतिक निरीक्षण कर वहां पर कर्मचारियों की रहने,खाने की प्रोपर व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये। गंगोत्री मे धाम के तीर्थ पुरोहितों व मन्दिर समिति के साथ बैठक कर यात्रा की तैयारियों की समीक्षा कर यात्रा के बेहतर संचालन हेतु चर्चा एवं परिचर्चा की गयी।

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक यातायात प्रशान्त कुमार, बीआरओ, लोक निर्माण विभाग, जलसंस्थान, नगरपालिका व यात्रा से जुडे अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

टैक्स के विरोध में व्यापारियों ने निकाला जुलूस

नैनीताल: नगर पालिका परिषद की ओर से ट्रेड टैक्स तथा पालिका की दुकानों के किराये में वृद्धि का विरोध जारी है। इस संबंध में व्यापारियों ने मल्लीताल रामलीला में सभा आयोजित कर बाजार में आक्रोश जुलूस निकाला। इस दौरान सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि ने आपस में बैठक कर इसके […]

You May Like