दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का किया निरीक्षण

Shivdev Arya

देहरादून: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज गुरुवार को उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से निकलने के बाद उन्होने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया।

औषधि केंद्र का निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री सीमांत चमोली जिले के वाइब्रेट विलेज योजना में शामिल मलारी गांव पहुंचेंगे।

जानकारी के अनुसार, वह रात को मलारी गांव में प्रवास करेंगे। अगले दिन वह देहरादून लौटकर दून मेडिकल कालेज के 500 बेड के अस्पताल और तीन जिलों में स्वीकृत 50-50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लाक की आधारशिला रखेंगे।

मलारी में वह ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारियों के साथ वाइब्रेंट विलेज योजना के मद्देनजर विभिन्न विषयों पर विमर्श करेंगे। शुक्रवार को वह वापस देहरादून पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ विभिन्न विषयों पर विमर्श करेंगे।

Next Post

अमित शाह के विरोध में उतरी महिला कांग्रेस, काले झंडे दिखाकर किया प्रदर्शन

देहरादून: कांग्रेस के शिर्ष नेता राहुल गाधी की लोकसभा से सदस्यता खत्म किए जाने के बाद कांग्रेस का देशभर में विरोध चरम पर है। जिसके चलते केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हरिद्वार आगमन का महिला कांग्रेस ने जमकर विरोध किया। विरोध कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने बलप्रयोग करते हुए […]

You May Like