अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज हॉकी, वॉलीबॉल टेबल टेनिस आदी खेलों का आगाज़

Shivdev Arya

टिहरी: जनपद में समस्त विभागों के इच्छुक अधिकारीयों व कर्मचारियों के लिए अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज हॉकी, वॉलीबॉल टेबल टेनिस आदी खेलों का आयोजन किया जा रहा हैI वॉलीबॉल एवं टेबल टेनिस के लिए महारणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज परिसर, रायपुर देहरादून तथा हॉकी के लिए वंदना कटारिया स्पोर्टस स्टेडियम, रोशनाबाद हरिद्वार में दिनांक दस एवं ग्यारह मार्च को प्रातः साड़े आठ बजे से आयोजन किया जा रहा है।

जिला क्रिड़ा अधिकारी संजीव पौरी ने बताया कि राज्य स्तरीय चयन ट्रायल्स में प्रदर्शन के आधार पर ऑल इण्डिया सिविल सर्विसेज प्रतियागिता में भाग लेने वाली उत्तराखण्ड राज्य सिविल सर्विसेज टीम का चयन किया जायेगा। राज्य स्तरीय चयन ट्रायल्स में भाग लेने वाले राज्य कार्मचारियों व अधिकारियों को कोई यात्रा भत्ता देय नही होगा।
राज्य स्तरीय चयन ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों,कर्मचाारियों को आधार कार्ड, विभागाध्यक्ष से अनापत्ति प्रमाण-पत्र एवं कार्मिक का विभागीय आईडी, मोबाईल नम्बर, मेल आईडी देनी होगी।

ट्रायल हेतु केवल सरकारी कार्मिक ही पात्र होंगें तथा पुलिस विभाग एवं निगमों के कार्मिक भी प्रतिभाग नही कर पायेगें।

Next Post

कनिष्ठ सहायक परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न

टिहरी: लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा आयोजित कनिष्ठ सहायक परीक्षा जनपद टिहरी गढ़वाल के सभी बारह परीक्षा केन्द्रों में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जनपद में परीक्षा के लिए बारह परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इन परीक्षा केंद्रों में कुल दो हजार एक सौ उन्नीस अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि […]

You May Like