सीएम धामी ने किया लोहियाहेड पावर हाउस का निरीक्षण

Shivdev Arya

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार की सायं खटीमा स्थित लोहियाहेड पावर हाउस का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने विद्युत उत्पादन आदि की स्थिति का जायजा लिया व कार्यरत कार्मिकों से भी आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल विद्युत ऊर्जा का एक महत्वपूर्ण स्रोत है जोकि दुर्लभ ईंधन संसाधनों की बचत करता है और प्रदूषण रहित होने के कारण पर्यावरण अनुकूल। मुख्यमंत्री ने पावर हाउस को पूरी क्षमता के साथ संचालित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों एवं अभियन्ताओं को दिये। निरीक्षण के दौरान पावर हाउस के अभियंताओं ने विद्युत उत्पादन, प्रचालन तथा अनुरक्षण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Next Post

अपर मुख्य सचिव ने राज्यपाल के अभिभाषण की तैयारियों के संबंध में की बैठक

देहरादून: अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बुधवार को सचिवालय में आगामी बजट सत्र के अवसर पर राज्यपाल के अभिभाषण की तैयारियों के संबंध में बैठक ली | अपर मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी कि मुख्यमंत्री ने आगामी विधानसभा बजट सत्र के लिए उचित व्यवस्था करने तथा […]

You May Like