पीसीएस मुख्य परीक्षा के अभ्यार्ती उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में कर सकेंगे निःशुल्क यात्रा

Shivdev Arya

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा 23 फरवरी से 26 फरवरी 2023 को आयोजित की जाने वाली सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों को उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में किराये में शत-प्रतिशत छूट दी गई है।

सचिव परिवहन निगम अरविन्द सिंह ह्यांकी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रदेश के अन्दर और बाहर यानि परीक्षार्थी के गृह के स्थान से परीक्षा स्थान तक उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान किये जाने का निर्णय लिया है।

Next Post

मुख्य विकास अधिकारी ने होने वाली परीक्षाओं की पारदर्शिता को लेकर किया औचक निरीक्षण

हरिद्वार: मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने लेखाकार, गु्रप मोवलाइजर तथा बिजनेश प्रमोटर पदों के लिये आयोजित परीक्षा का पारदर्शी तरीके से कराये जाने को लेकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आयोजित परीक्षा की सभी व्यवस्थाओं का प्रत्येक कक्ष में भ्रमण कर गहनता से निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को […]

You May Like