12 फरवरी को होगी पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा, आयोग ने दिए सख्त निर्देश

Shivdev Arya

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए बृहस्पतिवार को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गये है I इसके साथ ही आयोग ने परीक्षा को लेकर सख्त दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।

पूर्व में आयोग ने आठ जनवरी को प्रदेशभर में पटवारी-लेखपाल परीक्षा कराई थी। इसका पेपर लीक होने के बाद आयोग ने परीक्षा रद्द कर दी थी। अब 12 फरवरी को यह परीक्षा दोबारा कराई जा रही है, जिसके एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि या ई-मेल आईडी व पासवर्ड या फिर एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच होनी है। आयोग ने सख्त निर्देश दिए हैं कि सभी उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र पर सुबह 9:30 बजे तक जरूर पहुंच जाए। उन्हें सघन चेकिंग से गुजरना होगा। हर उम्मीदवार की प्रवेश पत्र के साथ ही वीडियोग्राफी भी की जाएगी। एडमिट कार्ड साथ ले जाना जरूरी होगा। मांगने पर इसके साथ फोटो पहचान पत्र भी दिखाना होगा

सेंटर में इन चीज़ों पर होगा प्रतिबंध

पेपर, किताब, पत्रिका, समाचार पत्र, सादा कागज, पेंसिल, पेंसिल बॉक्स, क्लिपबोर्ड, पाउच, स्केच पेन, स्केल, रबड़, मोबाइल, घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस, पेन कैमरा, वाहन की रिमोट चाबी, बटन कैमरा, हैंड हेल्ड स्केनर, ईयर फोन, ईयर बड, स्टोरेज डिवाइस, किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सिम कार्ड, कैलकुलेटर, हेल्थ या स्मार्ट बैंड, रेडियो डिवाइस, रिमोट डिवाइस आदि।

Next Post

सीएम धामी ने किया मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि का शुभारम्भ

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि का शुभारम्भ किया| साथ ही उन्होंने जिला कारागर में नवनिर्मित बेकरी यूनिट का लोकापर्ण किया। इस दौरान प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार ने देवभूमि उत्तराखण्ड को 2025 तक ड्रग्स फ्री बनाने का संकल्प लिया है। […]

You May Like