जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए निर्माणाधीन प्रीफ्रेब्रिकेटेड कार्यो का किया निरीक्षण

Shivdev Arya

जोशीमठ: भूधंसाव से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए ढाक में प्रीफेब्रिकेटेड शेल्टर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है, जबकि उद्यान विभाग की भूमि पर बन रहे प्री फैब का निर्माण का कार्य जल्द पूर्व हो जाएगा। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जोशीमठ आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए निर्माणाधीन प्रीफ्रेब्रिकेटेड कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्यो में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए| इस दौरान जिलाधिकारी राहत शिविरों में रह रहे प्रभावितों लोगों से भी मिले और उनके रहन सहन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

बता दें, आपदा प्रभवितों के लिए टीसीपी तिरहा के पास उद्यान विभाग की भूमि पर और ढाक गांव के निकट चयनित भूमि पर केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रूडकी के सहयोग से वन-बीएचके, टू-बीएचके व थ्री-बीएचके के प्रीफ्रेब्रिकेटेड भवन बनाए जा रहे है। उद्यान विभाग की भूमि पर बन रहे प्री फैब का निर्माण अंतिम चरण में है जो एक दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा।

वही ढाक गांव में भूमि समतलीकरण के बाद प्री फैब कालोनी के लिए प्लिंथ लेवल का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। विद्युत व्यवस्था के लिए यहां पर विद्युत पोल लगाए जा चुके है। पेयजल व्यवस्था के लिए जल संस्थान के माध्यम से कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। प्रभावितों के पुनर्वास के लिए ढाक में भी जल्द ही प्री फैब कालोनी बनकर तैयार हो जाएगी।

Next Post

विपक्ष ने उठाए बजट पर सवाल, कहा घोषणाओं के बल पर फुलाया खाली लिफाफा

देहरादून: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को आम बजट पेश किया। बजट में अलग-अलग सेक्टरों को लेकर कई ऐलान किए गए हैं। जिसको लेकर पक्ष-विपक्ष ने अपनी राय साँझा की है I इसके साथ ही विपक्ष की ओर से बजट पर सवाल खड़े किये गये है I पूर्व मुख्यमंत्री […]

You May Like