पीएम मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति के साथ की बैठक

Shivdev Arya

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में आतंकवाद के खतरे कों लेकर बैठक की| बैठक में आतंकवाद के खतरे को लेकर चर्चा की गयी| पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश मिलकर आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया को सचेत करेंगे। उन्होंने कहा कि कट्टरपंथ को बढ़ाने के लिए साइबर स्पेस का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। दोनों देश इससे निपटने के लिए भी साथ मिलकर काम करेंगे।

बता दें, बैठक से पहले मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी आगवानी की। इसके बाद राष्ट्रपति भवन में मिस्र के राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और पूरे राजकीय सम्मान से उनका स्वागत किया गया।

Next Post

अनिल एंटनी ने दिया इस्तीफा, ट्वीट कर दी जानकारी

देहरादून: कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने कांग्रेस पार्टी को से इस्तीफा दे दिया हैं। उन्होंने यह फैसला पीएम मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री का विरोध करने के बाद मिली धमकियों के चलते लिया है। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी| उन्होंने ट्वीट में लिखा कि […]

You May Like