हरिद्वार के एसएसपी करेंगे एई और जेई भर्ती परीक्षाओं की जांच

Shivdev Arya

देहरादून: पटवारी लेखपाल भर्ती पेपर लीक का खुलासा होने के बाद एई और जेई भर्तियों में भी पेपर लीक होने के सवाल खड़े हो गए| जिसको लेकर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की विशेष बैठक की गयी| बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस दौरान आयोग ने सहायक अभियंता(एई) और अवर अभियंता(जेई) भर्ती परीक्षाओं के जांच के निर्देश दी हैं|

जानकारी के अनुसार, इन भर्तियों की जांच हरिद्वार के एसएसपी करेंगे। जांच रिपोर्ट के बाद ही आयोग इन भर्ती परीक्षाओं में अगली कार्रवाई करेगा। इसके अलावा आयोग में अति गोपनीय अनुभागों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए सिक्योरिटी ऑडिट कराया जाएगा।

Next Post

मुख्यमंत्री ने शहीद मेजर दुर्गामल्ल की मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को गढ़ी कैंट स्थित शहीद दुर्गामल्ल पार्क में आजादहिंद फौज के शहीद मेजर दुर्गामल्ल की मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के समय शहीद दुर्गामल्ल के नाम पर डाक टिकट जारी किये जाने पर प्रसन्नता […]

You May Like