दरोगा भर्ती मामला: विजिलेंस जांच में संदिग्ध 20 दरोगा निलंबित

Shivdev Arya

देहरादून: दरोगा भारती घोटाला मामले में अपर पुलिस महानिदेशक, वी मुरूगेशन ने संदिग्ध 20 दरोगाओं के निलंबन के आदेश दिए हैंI विजिलेंस द्वारा की जा रही जाँच में बीस दरोगाओं को संदिग्ध पाया गया हैI जिसके चलते अपर पुलिस महानिदेशक ने जांच पूरी होने तक सभी संदिग्धों को निलंबित रखने के निर्देश जनपद प्रभारियों को दे दिए हैंI

अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, वी मुरूगेशन ने बताया कि वर्ष 2015-16 उपनिरीक्षक सीधी भर्ती में अनियमित्ता होने की जांच विजिलेंस द्वारा की जा रही है। विजिलेंस द्वारा अभी तक की जांच पर प्रषित रिपोर्ट के क्रम में संदिग्ध पाए गए 20 उपनिरीक्षकों को जांच पूरी होने तक निलंबित करने हेतु सम्बन्धित जनपद प्रभारियों को निर्देशित कर दिया गया है।

निलंबित 20 दरोगाओं की सूची

Next Post

जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर की बैठक

पिथौरागढ: जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस मनाये जाने की तैयारियों को लेकर एक आवश्यक बैठक संपन हुई। बैठक में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा का निर्धारण हुआ। बैठक में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाये जाने का निर्णय लिया गया। गणतंत्र दिवस पर […]

You May Like