चारापत्ती लेने गई महिलाओं पर हाथी ने किया हमला,एक की मौत

Shivdev Arya

देहरादून: लालपुर क्षेत्र के जंगल में चारापत्ती लेने गई महिलाओं पर अचानक हाथी ने हमला कर दिया। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई। वहीं, तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

डीएफओ दिनकर तिवारी ने बताया कि घटना सुबह करीब 11 बजे की है। गांव से कोटद्वार रेंज के लालपुर क्षेत्र से चार महिलाएं मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने जंगल जा रही थीं, इस दौरान आबादी से करीब एक किलोमीटर दूरी पर ही हाथी ने उन पर हमला कर दिया।

इस दौरान लक्ष्मी चौधरी(48) पत्नी सुनील चौधरी की जान चली गई। वहीं, सुनीता जखवाल(40) पत्नी सुनील जखवाल, सुमन(37) पत्नी अजय कुमार और अनिता देवी(42) पत्नी मुकेश घायल हो गईं। घायलों का इलाज चल रहा है। 

Next Post

शिक्षा मंत्री ने 'द करियर गुरु प्रोग्राम' का किया उद्घाटन

देहरादून: शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने नवोदय विद्यालय की वर्चुअल स्टूडियो में ‘द करियर गुरु प्रोग्राम’ का उद्घाटन किया| इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के 2000 बच्चों को इससे जड़े जाने की बात कही| उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी के माध्यम से तमन्ना एप्टिट्यूड टेस्ट पूरे देश भर में […]

You May Like