पेट्रोल फेंककर स्टंट करना छात्र को पड़ा भारी, लगी आग

Shivdev Arya

देहरादून: नजीबाबाद में स्कूल से बंक मारकर स्टंट करना कुछ विद्यार्थियों को महंगा पड़ गया। एक-दूसरे पर पेट्रोल फेंककर स्टंट करने के दौरान एक छात्र आग में झुलस गया। सोशल मीडिया पर इनका यह विडियो पिछले दो दिनों से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा हैं कि कॉलेज के छात्र एक जंगल में एक-दूसरे पर पेट्रोल फेंक रहे हैं। इस दौरान बोतल से पेट्रोल फेंकते समय एक छात्र के कपड़ों में आग लग जाती है। किसी तरह छात्र आग बुझाने में सफल हो जाता है, लेकिन तब तक उसकी कमर काफी हद तक झुलस गयी। जिसके बाद स्टंट कर रहे सभी छात्रों में भगदड़ मच जाती है।

कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव चौहान ने बताया कि वीडियो में स्टंट कर रहा अभिपुरा निवासी छात्र बीते कई दिनों से स्कूल नहीं आ रहा है, जिस करण स्कूल से उसका नाम काट दिया गया है। वीडियो में दिख रहे अन्य छात्रों की पहचान की जा रही है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र के कई गावों के छात्र शिक्षा ग्रहण के लिए घर आते हैं, लेकिन कॉलेज नहीं पहुंचते। ऐसे विद्यार्थियों के परिजनों को सूचना दी गई है, लेकिन किसी छात्र के परिजनों ने विद्यालय आने की जहमत नहीं उठाई।

Next Post

राजाजी टाइगर रिजर्व में रेड अलर्ट जारी

देहरादून: क्रिसमस-डे और नव वर्ष को लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही पालतू हाथियों से गश्त भी की जा रही है। कर्मचारियों की छुट्टियां अग्रिम आदेशों तक रद्द कर दी गई हैं। राजाजी टाइगर रिजर्व का जंगल आबादी क्षेत्र से सटा हुआ […]

You May Like