विजय सेतुपति की फिल्म के सेट पर स्टंटमैन की हुई मौत

Shivdev Arya

देहरादून: नेशनल अवार्ड विनिंग डायरेक्टर विजय सेतुपति की फिल्म के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया है। स्टंटमैन की स्टंट परफॉर्म करने के दौरान ऊंचाई से गिरने के कारण मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं|

निर्देशक वेत्रिमारन के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘विदूथलई’ की शूटिंग चेन्नई के वांदालूर में चल रही थी। इस दौरान सुरेश असिस्टेंट के तौर पर लीड स्टंट डायरेक्टर के साथ परफॉर्म कर रहे थे। वह जब स्टंट कर रहे थे, तब उनके साथी कोऑर्डिनेटर्स भी वहां मौजूद थे। फिल्म के एक सीन के मुताबिक, उन्हें ऊंचाई से कूदने का स्टंट करना था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरेश को रस्सी के सहारे क्रेन से बांधा गया था, लेकिन जैसे ही सीन शुरू हुआ, रस्सी टूट गई और वह करीब 20 फीट की ऊंचाई से सीधे नीचे गिर गए। आनन-फानन में उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुरेश 25 साल से फिल्म इंडस्ट्री में बतौर स्टंटमैन काम कर रहे थे। इस दुर्घटना के बाद से फिल्म की शूटिंग पर ब्रेक लगा दिया गया है। साथ ही सेट पर हुई इस घटना के बाद से पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Next Post

विक्रम/आटो हटाए जाने के विरोध में प्रदेशभर में प्रदर्शन, सरकार पर लगाए कई आरोप

देहरादून: विक्रम टैम्पो महासंघ ने उत्तराखंड शासन के डीजल चलित विक्रम/आटो को हटाये जाने के निर्णय के विरोध मे प्रदेश सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। सोमवार को ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर स्थित विक्रम टैम्पो महासंघ कार्यालय के‌ समक्ष सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए ‌पुतला दहन किया गया। इससे पूर्व […]

You May Like