हार्पिक ड्रेन एक्‍सपर्ट के साथ भारत में ड्रेन क्‍लीनिंग कैटेगरी में प्रवेश करने की घोषणा की

Shivdev Arya

देहरादून: प्रमुख वैश्विक उपभोक्‍ता और स्‍वच्‍छता कंपनी रेकिट ने हार्पिक ड्रेन एक्‍सपर्ट के साथ भारत में ड्रेन क्‍लीनिंग कैटेगरी में प्रवेश करने की घोषणा की है। इस प्रोडक्‍ट के साथ, हार्पिक अपने उपभोक्‍ताओं के लिए क्‍लॉगिंग की समस्याओं को रोककर किचन और बाथरूम के ड्रेनपाइप को साफ रखने में मदद करने के लिए एक सुविधाजनक और प्रभावी समाधान प्रदान कर रहा है।

हार्पिक ने भारतीय उपभोक्‍ताओं के बीच एक सर्वे किया और यह पाया कि 57 प्रतिशत परिवार महीने में कम से कम एक बार किसी न किसी प्रकार के ड्रेनेज रुकावट का सामना करते हैं और वे बाजार में एक प्रभावी और आसानी से उपलब्‍ध समाधान खोजने में असमर्थ रहे। इस वजह से उपभोक्‍ताओं को जेनेरिक उत्‍पादों और समाधानों का उपयोग करना पड़ता है, जो प्रभावी ढंग से काम नहीं करते और उपभोक्‍ता नाखुश और दुखी बना रहता है। हार्पिक ड्रेन एक्‍सपर्ट का उद्देश्‍य बाजार में इस कमी को दूर करना और संभावित 10 करोड़ से अधिक हार्पिक परिवारों को की जरूरतों को पूरा करना है।

इस घोषणा पर, सौरभ जैन, रीजनल मार्केटिंग डायरेक्‍टर, साउथ एशिया – हाईजीन, रेकिट ने कहा, “हार्पिक ने उपभोक्‍ताओं के लिए टॉयलेट और बाथरूम स्‍वच्‍छता को बढ़ाने पर ध्‍यान केंद्रित किया है, जबकि बेहतर साफ-सफाई को अपनाने में उन्‍हें सक्षम बनाने के लिए उपयोग में आसान समाधानों को पेश किया है। हार्पिक ड्रेन एक्‍सपर्ट के साथ हम घर के किचन और वॉशिंग एरिया के ड्रेन की सफाई में भी प्रवेश कर रहे हैं। इस प्रभावी और विशिष्‍ट उत्‍पाद को क्‍लोजिंग इमरजेंसी, जिसका अनुभव अक्‍सर अप्रिय और काफी तनावपूण होता है, के दौरान उपभोक्‍ताओं का समय और संसाधन बचाने में मदद करने के लिए तैयार किया गया है। हम उपभोक्‍ताओं को इस उत्‍पाद के उपयोग के बारे में जागरूक कर और अपने उत्‍पाद को आसानी से उपलब्‍ध कराकर इस नई श्रेणी के विकास पर पूरा ध्‍यान केंद्रित करेंगे।””

डा. स्‍कंद सक्‍सेना, ग्‍लोबल कैटेगरी आरएंडडी डायरेक्‍टर, हार्पिक, रेकिट ने कहा, “हम निरंतर उपभोक्‍ताओं की जरूरतों को समझने की दिशा में काम करते हैं और ऐसे उत्‍पाद लेकर आते हैं जो उनकी बदलती जीवनशैली में वैल्‍यू को ऐड करते हैं। हमारे रिसर्च बताते हैं कि उपभोक्‍ताओं को ड्रेनेज रुकावट से निपटने में काफी दिक्‍कत होती है, खासकर जब इससे घर की अन्‍य गतिविधियों में व्‍यवधान आता है। इसके अलावा, जबतक कोई परेशानी न हो, तबतक ड्रेन की सफाई परिवार के लिए कोई नियमित काम नहीं है और कई घरेलू उपाय लंबी अवधि तक प्रभावी नहीं होते हैं। हार्पिक ड्रेन एक्‍सपर्ट को उपभोक्‍ताओं को एक बेहतर, उपयोग में आसान समाधान प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है, जो पाइप को नुकसान पहुंचाए बगैर और दुर्गंध को दूर करते हुए केवल 30 मिनट में कठोर रुकावट को साफ करता है।””

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सतपाल महाराज ने केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात कर भारत-नेपाल के बीच ऐतिहासिक संबंधों को मजबूत का अनुरोध किया

देहरादून। प्रदेश के सिंचाई, लोक निर्माण, पर्यटन,  पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात कर भारत-नेपाल के बीच ऐतिहासिक संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली बहुउद्देशीय पंचेश्वर बांध परियोजना की मंजूरी की प्रक्रिया में […]

You May Like