आस्था के धाम में हुक्का पीते युवक इंटरनेट पर वायरल

Shivdev Arya

पुलिस महानिदेशक ने चिन्हित करने के दिए नर्देश

देहरादून: चारधाम यात्रा श्रद्धालुओं के विश्वास और आस्था का प्रतिक है, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने इसे पिकनिक स्पॉट बना दिया है I यह ना केवल धाम में पहुंचकर अराजकता फैलाते है, बल्कि दुसरे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को भी परेशान करते है I ऐसा ही एक विडियो केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग का सामने आया है, जिसमे कुछ युवक हुक्का पीते हुए नज़र आ रहे है I यह विडियो इंटरनेट में तेजी से वायरल हो रहा है I

दरअसल, इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा यह वीडियो केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर घोड़ा पड़ाव का बताया जा रहा है। जिसमें छह से सात युवक हुक्का पीते हुए वीडियो में नजर आ रहे हैं। एक स्थानीय युवक जब इन युवकों से धार्मिक स्थल पर हुक्का न पीने के लिए कहता है तो ये लोग उसे धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। इनमें एक युवक खुद को दिल्ली और दूसरा युवक खुद को हरियाणा का बता रहा है।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इन युवकों को चिहि्नत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस के सभी जिला प्रभारियों (एसपी व एसएसपी) को निर्देशित किया गया है कि पूर्व में शुरू किए गए आपरेशन मर्यादा का सख्ती से पालन करवाया जाए। यदि कोई व्यक्ति धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग मचाता है या मर्यादा भंग करने की कोशिश करता है तो उसे उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।

Next Post

सीएम धामी की जनता से अपील, मौसम की जानकारी लेने के बाद ही करे यात्रा

देहरादून: उत्तराखंड की चार धाम यात्रा इस साल अति विसंगति पूर्ण परिस्थितियों में शुरू हुई है। बर्फबारी के बीच सभी चारों धामों के कपाट खोले जाने के बाद भी मौसम के मिजाज में कोई सुधार आने की संभावनाएं अभी तक नजर नहीं आ रही हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम […]

You May Like