रेसलर प्रोटेस्ट: पहलवानों के समर्थन में आयी गीता फोगाट और बबीता फोगाट

Shivdev Arya

देहरादून: विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया समेत करीब 30 पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व कई कोच के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदशन कर रहे हैं| पहलवानों ने उनके खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया हैं। इसके बाद दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया हैं। खेल मंत्रालय ने इस मामले में भारतीय कुश्ती संघ से जवाब मांग है। वहीं इस मामले में पहलवान गीता फोगाट और बबीता फोगाट ने पहलवानों का समर्थन किया है।

गीता ने ट्वीट कर लिखा कि आज बहुत दुख: हुआ यह तस्वीर देखकर की हमारे देश के गौरव ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी दिल्ली मे जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे है। ये तानाशाही बंद होनी चाहिये आज हम पूर्ण रूप से अपने खिलाड़ी साथियो की मांगों का समर्थन करते है।

बबीता फोगाट ने लिखा कि कुश्ती के इस मामले में मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियो के साथ खड़ी हूं। मैं आप सबको विश्वास दिलाती हूं कि सरकार से हर स्तर पर इस विषय को उठाने का काम करूंगी और खिलाड़ियों के भावनाओं के अनुरूप ही आगे का भविष्य तय होगा।

Next Post

मुख्यमंत्री को सौंपा पांच लाख रुपये का चैक

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने भेंट की। उन्होंने जोशीमठ में भूधंसाव क्षेत्र में प्रभावितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए पांच लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा। यह धनराशि […]

You May Like