देहरादून। डिस्ट्रिक्ट साकर एसोसिएशन देहरादून द्वारा आयोजित 77वीं लाला नेमी दास मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग चैंपियनशिप -2022 मे आज से सुपर लीग का आगाज हुआ। मैच से पहले मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी व ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के टेक्निकल कमेटी सदस्य श्री अरुण मल्होत्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सुपर लीग का आगाज किया। आज का मैच स्पोर्ट्स हॉस्टल व ग्राफिक एरा एफसी के बीच खेला गया।
आज खेले गए मैच में स्पोर्ट्स हॉस्टल ने ग्राफिक एरा एफसी टीम को 1-1 से बराबरी पर रोका मैच के पांचवें मिनट में सिद्धार्थ रावत ने स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी के लिए पहला गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई एक गोल से पिछडने के बाद आक्रामक खेलना शुरू किया जिसका उन्हें फायदा मिला। 23वे मिनट मे अमृत ने एक गोल कर ग्राफिक एरा एफसी ने अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया उसके बाद दोनों ही टीमों ने बढ़त लेने की कोशिश की और एक देश एक दूसरे पर अटैक करने शुरू किए लेकिन कोई भी टीम बढ़त नहीं बना सकी ।
स्पोर्ट्स हॉस्टल की टीम को बढ़त बनाने का एक मौका मिला जब रेफरी गोपाल जोशी ने पावर प्ले के लिए स्पोर्ट्स हॉस्टल के पक्ष में पेनल्टी के प्रधान की लेकिन स्पोर्ट्स हॉस्टल लस्सी के खिलाड़ी उसका फायदा नहीं उठा सके और गेंद को गोल से बाहर मार दिया ।
उसके बाद दोनों ही टीमों ने बड़े बनाने की कोशिश की लेकिन बढ़त नहीं बना सके और अंततः मैच 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ। रैफरी गोपाल जोशी में स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी के सिद्धार्थ रावत व ग्राफिक एरा एफसी के दीपक और रचित को पीला कार्ड दिखाया। 8 सितंबर 2022 बृहस्पतिवार को शिवालिक एफसी व दून ईलीट एफसी के बीच 3:00 बजे से मैच खेला जाएगा।