देहरादून, परेड ग्राउंड मल्टी पर्सस हाॅल में सम्पन्न हुई स्पोटर््स फाॅर आॅल (एसएफए) चैम्पियनशिप – उत्तराखंड 2022 में हरिद्वार स्थित पतंजलि गुरुकुलम स्पोटर््स को बेस्ट स्कूल से नवाजा गया है। चैम्पियनशिप में गुरुकुलम ने 571 अंक बटोरे जिसमें उन्होंनें 56 स्वर्ण, 54 रजत और 48 कांस्य अर्जित किये। कड़े मुकाबलों के बीच महाराणा प्रताप स्पोटर््स काॅलेज ने 34 स्वर्ण, 27 रजत और 16 कांस्य पदक प्राप्त कुल 287 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल ने इस 11 दिवसीय चैम्पियनशिप में 287 अंक ही बटोरे परन्तु पदक तालिका में 32 स्वर्ण, 27 रजत और 25 कांस्य अपन नाम किये और तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
इन्हीं के साथ सर्वाधिक मैडल्स अर्जित करने वाले प्लेयर्स को गोल्डन बोय और गोल्ड गर्ल से भी नवाजा गये। पतंजलि गुरुकुलम के ही तीन नौनिहाल – अंकित, आदित्य राज और विश्वास राज तथा दी सेपियंस स्कूल के सुजल सिंह को गोल्डन बाॅयज ने नवाजा गया जबकि हिम ज्योति स्कूल की रिया रावत को गोल्डन गर्ल से नवाजा गया ।
पतंजलि गुरुकुलम ने सर्वाधिक मैडल्स कुश्ती, मुक्केबाजी और योगासन में जीते जबकि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज ने सर्वाधिक मैडल्स पहले दो दिन आयोजित हुये एथलेटिक्स स्पर्धाओं में जीते । बलूनी स्कूल ने सर्वाधिक मैडल्स शूटिंग और फेंसिंग प्राप्त किये।
चैम्प्यिनशिप के अंतिम दिन रोचक मुकाबले देखने को मिले। लड़कियों के टेबल टेनिस में अंडर 15 डबल्स मुकाबलों में समर वैली स्कूल की स्तुति कुकरेती और हंसिका ढोंढियाल ने हिम ज्योति स्कूल की शिवानी राणा और वैश्नवी मैथिल को 11-8, 11-9 और 11-2 से हराकर फाईनल मुकाबला जीता। वहीं दूसरी ओर अंडर 19 डबल्स मुकाबले में समर वैली स्कूल की ही ज्योति बद्री और यश्सवी बिष्ट ने हिम ज्योति स्कूल की अंकिता रावत और आस्था बिष्ट को 11-4, 11-8 और 11-1 से मात देकर खिताब अपने नाम किया।