अंडर-19 टीम के विश्व चैंपियन यश ढुल ने रणजी टूर्नामेंट में जड़ा शतक

Shivdev Arya

देहरादून: गुरुवार 17 फरवरी को रणजी ट्राफी टूर्नामेंट में भारत के अंडर 19 टीम के विश्व चैंपियन कप्तान यश ढुल ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया। अपने पहले ही मैच में ऐसी यादगार पारी खेलते हुए इस बल्लेबाज ने दिल्ली की टीम को शुरुआती झटकों से उबारा।

टीम दिल्ली ने इस सीजन के अपने पहले रणजी मुकाबले में तमिलनाडु के खिलाफ खेला। कप्तान विजय शंकर ने टास जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत करने धुव शौरी के साथ डेब्यू कर रहे यश ढुल उतरे। 1 रन बनाकर ध्रुव आउट हुए जबकि हिम्मत सिंह खाता भी नहीं खोल पाए। टीम को जल्दी जल्दी दो झटके लगे | 7 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद टीम को यश ने नितिश राणा के साथ संभाला

Next Post

दून में अलग साइकिलिंग रूट बनाने के लिए साइकिलिंग क्लब और एसपी ट्रैफिक की हुई बैठक

देहरादून : गुरुवार को एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे और देहरादून साइकिलिंग क्लब की बैठक हुई। जिसमे दून में साइकिलिंग रूट बनाने के लिए चर्चा हुई I बैठक में चर्चा की गई कि साइकिलिंग के लिए शहर में अलग रूट बनाया जाएगा। जिसमे शनिवार या रविवार को घंटाघर से डायवर्जन तक […]

You May Like