रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिखाया शानदार प्रदशन

Shivdev Arya

देहरादून: रविवार 6 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच खेला गया। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में दमदार अर्धशतक जमाया हैं। यह पहली सीरीज है जहां वह फुलटाइम कप्तान के तौर पर वनडे मैच खेलने उतरे। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 6 विकेट की शानदार जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। मैच के दौरान रोहित ने पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर को वेस्टइंडीज के खिलाफ रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया हैं|

भारतीय कप्तान ने 34वें वनडे में विंडीज के खिलाफ निजी स्कोर को 1583 रन तक पहुंचाया। सचिन ने 39 वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1573 रन बनाए थे। वहीं सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व कप्तान विराट कोहली पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 40 वनडे मैच खेलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 2243 रन बनाए हैं|

भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे विंडीज टीम ने पहले वनडे में 43.5 ओवर में 176 रन पर आल आउट हो गई। जवाब में भारत ने महज 28 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल किया। कप्तान रोहित शर्मा ने 51 गेंद पर 60 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 34 रन की पारी खेली।

Next Post

केजरीवाल बोले भाजपा और कांग्रेस के पास लूटने के अलावा कोई एजेंडा नहीं

देहरादून: आम आदमी पार्टी प्रदेश में एक नई पार्टी के रूप में चुनावी मैदान में उतरी हैI दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश की दो बड़ी पार्टी भाजपा और कांग्रेस पर हमला करना शुरु कर दिया हैI उन्होंने कहा कि कोई भी […]

You May Like