शीतकाल के लिए बंद हुए यमुनोत्री धाम के कपाट

Shivdev Arya

उत्तरकाशी: भैयादूज के पावन पर्व पर जयकारों के बीच बुधवार को शीतकाल के लिए यमुनोत्री धाम के कपाट बंद हो गए हैं। इससे पहले मंगलवार को अन्नकूट पर्व पर गंगोत्री धाम के कपाट बंद किए गए थे।

सैकड़ों श्रद्धाल यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने के मौके पर  इस पावन क्षण के साक्षी बने। इससे पहले गंगा की उत्सव डोली यात्रा शीतकालीन पड़ाव मुखबा (मुखीमठ) के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान सैकड़ों तीर्थयात्रियों ने कपाटबंदी से पहले मां गंगा के दर्शन और पूजन कर आशीर्वाद लिया।

अन्नकूट पर्व पर अभिजीत मुहूर्त में पूर्वाह्न 11:45 बजे गंगोत्री धाम के कपाट बंद करने का समय तय हुआ था, जिसे लेकर दीपावली पर्व से पूर्व ही तैयारियां शुरू हो गई थी। इस दौरान दिवाली के लिए धाम को 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया। डोली यात्रा के पड़ाव भैरों घाटी स्थित देवी मंदिर व मुखबा स्थित गंगा मंदिर भी फूलों से सजाया गया था।

Next Post

टनल हादसा: एयरफोर्स के तीन विशेष विमान ला रहे 25 टन भारी मशीन

देहरादून: टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए एयरफोर्स के तीन विशेष विमान 25 टन भारी मशीन लेकर आ रहे हैं, जो मलबे को भेद कर स्टील पाइप दूसरी तरफ पहुंचने में मददगार साबित होगी। इस मशीन के जरिए प्रति घंटे 5 मी मलबा पार किया जा सकेगा। बुधवार […]

You May Like