पितृ पक्ष शुरू,अनुष्ठान के लिए धर्मनगरी पहुंचे लोग

Shivdev Arya

 हरिद्वार: पितृपक्ष की शुरुआत होते ही हरिद्वार में नारायणी शिला मंदिर में देश भर के कई राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। अपने पूर्वजों का श्राद्ध करने के लिए सुबह से ही लोग नारायणी शिला पर पहुंचने लगे हैं। पंडितों की ओर से विधि विधान से उनका श्राद्ध किया रहा है।

वहीं श्राद्ध पक्ष शुरू होते ही बदरीनाथ धाम की ब्रह्म कपाल में पितरों को तर्पण देने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए है। धाम में स्थित ब्रह्म कपाल में पिंडदान का विशेष महत्व है। यहां पितरों को पिंडदान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। ब्रह्म कपाल में पिंडदान करने के बाद अन्य तीर्थ में पिंडदान करने का महत्व नहीं होता है।

पितृ पक्ष शुक्रवार से शुरू हो गए हैं। यह 14 अक्तूबर तक चलेगा। लोग श्रद्धा के साथ अपने पितरों को याद कर उनकी आत्मा की शांति के लिए तर्पण, श्राद्ध, पिंडदान और अन्य अनुष्ठान करेंगे।

Next Post

एशियाई खेल : भारतीय महिला टीम ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, मलेशिया को 6-0 से हराया

हांगझू: भारतीय महिला हॉकी टीम ने शुक्रवार को 19वें एशियाई खेलों में पूल ए मैच में मलेशिया को 6-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत के लिए मोनिका (7′), दीप ग्रेस एक्का (8′), नवनीत कौर (11′), वैष्णवी विट्ठल फाल्के (15′), संगीता कुमारी (24′) और लालरेम्सियामी (50′) ने एक-एक […]

You May Like