लोकभाषा-प्रचार-समिति, भारत द्वारा 30 दिवसीय संस्कृत सम्भाषण शिविर का आयोजन

Shivdev Arya

हैदराबाद: लोकभाषा-प्रचार-समिति द्वारा दिनांक 29 मार्च 2023 से 28 अप्रैल 2023 तक श्रीमद् दयानन्द वेदविद्यालय (गुरुकुल), दयानन्दनगर, मलकपेट हैदराबाद-36 में 30 दिवसीय संस्कृत सम्भाषण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीमद् दयानन्द वेदविद्यालय के सभी छात्रों ने प्रतिभाग ग्रहण किया। शिविर के संचालक श्री बतन ओझा रहें। श्री बतन ओझा ने छात्रों के साथ मिलकर अथक परिश्रम किया जिस कारण से आज गुरुकुलीय वातावरण संस्कृतमय है। सभी छात्रों को संस्कृत के प्रति रुचि उजागर कर संस्कृत सम्भाषण के प्रति कृतसंकल्पित रहने का सन्देश दिया। शिविर का आयोजन 30 दिवस तक निरन्तर अबाध गति से चलता रहा और दिनांक 28 अप्रैल 2023 को पूज्य स्वामी प्रणवानन्द सरस्वती जी की गरिमामय उपस्थिति में छात्रों के नाना प्रकार के प्रकल्पों के साथ प्रमाण-पत्र वितरण कर श्री बतन ओझा जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन कर शिविर का समापन किया। शिविर समापन पर पूज्य स्वामी प्रणवानंद सरस्वती जी (संस्था संस्थापक, वेदविद्यालय, हैदराबाद) के. वरलक्ष्मी (उपसंयोजिका, संस्कृत परिषद् उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद) श्री हरिकिशन वेदालंकार (सदस्य दयानंद भवन समिति) श्री बतन ओझा (शिविर संचालक, लोकभाषा प्रचार समिति, भारत) उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्य सचिव ने किया ऑनलाइन प्रशिक्षण मॉड्यूल का शुभारम्भ

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सोमवार को सचिवालय में मिशन कर्मयोगी के तहत राजकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के ऑनलाइन प्रशिक्षण को लेकर डॉ. आर. एस. टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी द्वारा तैयार ट्रेनिंग मॉड्यूल का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर डॉ. आर. एस. टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी के […]

You May Like