बवाना : 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर देश में हजारों जगह योग शिविर लगाएं जा रहे हैं, इसी कड़ी में बवाना में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कैंपस में सुबह 5 बजे से 8 बजे तक भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें योग गुरु उत्तम आर्य ने योगासन के साथ साथ प्राणायाम व ध्यान लगवाकर सभी को योग के प्रति जागरूक किया और बताया कि योगः कर्मसु कौशलम् अर्थात अपने प्रत्येक कार्य को कुशलता पूर्वक करना ही योग है। इस शिविर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सभी कमांडो व उनके परिवारों के लगभग 200 व्यक्तियों ने शिरकत की, शिविर के अंत में मुख्य कमांडेंट देवेंद्र कुमार ने योग गुरु उत्तम आर्य का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। और यह बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर हम सभी ने मिलकर योग किया, और सुर्य नमस्कार के 12 अवस्थाओं का वर्णन किया।