कार्यकारिणी गठन के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हाईकमान को भेजी सूची

Shivdev Arya

देहरादून: प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन इस महीने होने की आशंका जताई जा रही है I इस संबंध में नामों की सूची कमेटी की ओर से अनुमोदन के लिए एआईसीसी को भेजी जा चुकी है। पिछली कार्यकारिणी की तुलना में इस बार नई कार्यकारिणी एक तिहाई तक सिमट सकती है। 

इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उनकी तरफ से टीम तैयार है। जैसे ही राष्ट्रीय नेतृत्व की हरी झंडी मिलेगी, टीम घोषित कर दी जाएगी। माहरा ने भी छोटी टीम के संकेत दिए हैं। प्रस्तावित कार्यकारिणी में प्रदेश उपाध्यक्षों की संख्या 25 से 30, महामंत्री की संख्या 40 से 45 और सचिवों की संख्या 50 तक हो सकती है।

एक दिन पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी इस मामले में कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि करन माहरा उनसे पहले अध्यक्ष बन गए थे, लेकिन अभी तक अपनी कार्यकारिणी घोषित नहीं कर पाए। प्रदेश कार्यकारिणी के गठन की कवायद पीसीसी के स्तर से पूरी हो चुकी है। कार्यकारिणी में शामिल किए जाने वाले सदस्यों के नामों की सूची केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण को भेजी जा चुकी है। अब केवल केंद्रीय नेेतृत्व से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शहरी विकास मंत्री ने किया 74 ओपन जिम व सात पार्कों का शिलान्यास, नशा मुक्ति में बताया सहायक

देहरादून: साल के पहले दिन प्रदेशवासियों को 87 जिम और सात पार्कों की सौगात मिली। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 74 ओपन जिम व सात पार्कों का शिलान्यास किया। रविवार को मंत्री अग्रवाल ने यमुना कालोनी स्थित अपने आवास से वर्चुअल माध्यम से 102 निकायों में 409.14 लाख की […]

You May Like