भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का फर्जी कथित पत्र हुआ वायरल

Shivdev Arya

देहरादून : बुधवार को राजनीतिक गलियारों उस वक्त हलचल मच गई I जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कथित पत्र इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ। इस कथित पत्र में कौशिक के प्रदेश अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने की बात कही गई। वहीं दूसरी तरफ इसी तरह का एक ट्वीट भी फर्जी अकाउंट से वायरल हुआ। हालाँकि, कौशिक ने स्पष्ट किया कि पत्र और ट्वीट, दोनों फर्जी हैं। उन्होंने कहा कि वह गुरुवार को इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।

12 फरवरी की मध्य रात्रि को इंटरनेट मीडिया में एक पत्र वायरल हुआ। जिसमे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कौशिक के नाम से एक कथित पत्र जारी कर कहा गया कि विधानसभा चुनाव में राज्य में पार्टी हार रही है। इस बारे में मुख्यमंत्री को भी समझाया गया था। इस सबको देखते हुए वह अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे रहे हैं।

इस बारे में प्रदेश अध्यक्ष कौशिक से ने स्पष्ट किया कि यह पत्र व ट्वीट फर्जी है। इसमें कहीं कोई सत्यता नहीं है।

Next Post

अंडर-19 टीम के विश्व चैंपियन यश ढुल ने रणजी टूर्नामेंट में जड़ा शतक

देहरादून: गुरुवार 17 फरवरी को रणजी ट्राफी टूर्नामेंट में भारत के अंडर 19 टीम के विश्व चैंपियन कप्तान यश ढुल ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया। अपने पहले ही मैच में ऐसी यादगार पारी खेलते हुए इस बल्लेबाज ने दिल्ली की टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। टीम […]

You May Like