कक्षाओं में हिजाब पहनने की इजाजत नहीं दी जा सकती: नलीन कुमार कतील

Shivdev Arya

देहरादून: कर्नाटक के कुछ कॉलेजों में छात्राओं के हिजाब पहनकर जाने से मचा बवाल गहराता जा रहा है। इस बीच बंगलुरु में पत्रकारों से चर्चा के दोरान भाजपा अध्यक्ष नलीन कुमार कतील ने शिक्षा संस्थानों को तालिबानीकरण की इजाजत नहीं दे जाने की बात कही है।

कतील ने कहा कि कक्षाओं में हिजाब पहनने जैसी बातों की इजाजत नहीं दी जा सकती। हमारी सरकार ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई करेगी। लोगों को स्कूलों में नियमों कायदों का पालन करना होगा। हम तालिबानीकरण नहीं होने देंगे। धर्म को शिक्षा संस्थानों में लाना ठीक नहीं है। बच्चे शिक्षा चाहते हैं। स्कूलों में हिजाब या अन्य ऐसी चीजों का कोई स्थान नहीं है। स्कूल सरस्वती यानी ज्ञान की देवी के मंदिर हैं। यह विद्यार्थियों का दायित्व है कि वे स्कूलों के नियमों का पालन करें। 

Next Post

नहीं रही लता मंगेशकर, 92 साल की उम्र में निधन

-प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक देहरादून: मशहूर सुर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया।उन्होंने रविवार की सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में अंतिम सांस ली।लता के निधन पर पीएम मोदी ने दुःख जताया है। भारत रत्‍न’ से सम्‍मानित लता का रविवार की सुबह […]

You May Like