राहुल और वरुण गांधी की बाबा केदार के दरबार में भेंट

Shivdev Arya

-दर्शन के बाद दोनों दून के लिए रवाना

देहरादून: बाबा केदारनाथ धाम में मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व वरूण गांधी के बीच मुलाकात हुई। राहुल गांधी के तीन दिवसीय दौरे का आज आखिरी दिन था। वहीं वरुण गांधी भी बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे है। दोनों भाइयों की मुलाकात से सियासी पारा गरमा गया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के तीन दिवसीय दौरे का आज आखिरी दिन था। राहुल गांधी सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे। वहां मत्था टेक कर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। इसी के साथ राहुल गांधी का तीन दिवसीय केदारनाथ दौरा समाप्त हो गया।

खास बात ये है कि केदारनाथ धाम में मत्था टेकने से पहले राहुल गांधी ने अपने चचेरे भाई और भाजपा नेता वरुण गांधी से मुलाकात की। भाजपा नेता वरुण गांधी भी बाबा केदार के दर्शनों के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने और वरुण गांधी के बीच बातचीत हुई वहीं दोनों साथ लिए रवाना हुए । इस वाकिये से सियासी माहौल भी गरमा गया है।

Next Post

राष्टपति द्रौपदी मूर्म पहुंची उत्तराखंड

देहरादून: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच गई हैं। उनके दौरे के चलते देहरादून एयरपोर्ट से लेकर गढ़वाल और कुमाऊं में पुलिस-प्रशासन की टीमें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट हैं। उनके कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। सुबह वह सबसे पहले पंतनगर विवि के दीक्षांत […]

You May Like