पीएम मोदी ने किया भारतीय पवेलियन का उद्घाटन

Shivdev Arya

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरो इंडिया मेगा शो में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन किया| इस दौरान उन्होंने कहा कि एयरो इंडिया सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि यह भारत की ताकत है।

बेंगलुरु में एयरो इंडिया के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि यह आयोजन एक वजह से बहुत खास है। यह कर्नाटक जैसे एक ऐसे राज्य में हो रहा है जिसे तकनीक की दुनिया में विशेष महारत हासिल है। इस आयोजन से एयरो स्पेस और डिफेंस के क्षेत्र में नए अवसर पैदा होंगे। कर्नाटक के युवाओं के लिए नई संभावनाएं पैदा होंगी।

पीएम मोदी ने कहा कि जब कोई देश नई सोच और नई अप्रोच के साथ आगे बढ़ता है तो उसकी व्यवस्थाएं भी नई सोच के साथ ढलने लगती हैं। आज का ये आयोजन भारत की नई सोच को भी प्रतिबिंबित करता है। आज ये आयोजन केवल एक शो नहीं है, ये भारत की स्ट्रेंथ भी है और भारत की डिफेंस इंडस्ट्री के स्कोप और सेल्फ कॉन्फिडेंस को भी फोकस करता है।

पीएम ने आगे कहा कि आज भारत की संभावनाओं और सामर्थ्य का प्रमाण हमारी सफलताएं दे रही हैं। आकाश में गर्जना करते तेजस विमान ‘मेक इन इंडिया’ की सफलता का प्रमाण है। 21वीं सदी का नया भारत अब ना कोई मौका खोएगा और ना ही अपनी मेहनत में कोई कसर छोड़ेगा। हम कमर कस चुके हैं। भारत ने बीते 8-9 साल में अपने यहां डिफेंस के क्षेत्र का कायाकल्प कर दिया है। हम अभी इसे केवल एक शुरुआत मानते हैं। हमारा लक्ष्य है कि हम वर्ष 2024 -25 तक डिफेंस एक्सपोर्ट को 5 बिलियन डॉलर तक ले जाएंगे। भारत अब डिफेंस उत्पादक देशों में शामिल होने के लिए तेजी से कदम बढ़ाएगा।

Next Post

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मिले पीसीएस मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थी

-भर्ती परीक्षाओं के संबंध में अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई: राधा रतूड़ी देहरादून: अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से उत्तराखण्ड पीसीएस मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। इस दौरान अभ्यर्थियों ने अपर मुख्य सचिव सचिव कार्मिक शैलेश बगोली से 23 से 26 […]

You May Like