योगी आदित्यनाथ ने सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

Shivdev Arya

देहरादून: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में लगे जनता दरबार पर लोगो की समस्याए सुनी। जिसके बाद मौजूद अधिकारियों को सीएम ने निर्देश दिया कि हर किसी के साथ न्याय होना चाहिए। मौके पर पीड़ितों को थाने में ही हर हाल में न्याय मिलना चाहिए और दोषियों को जेल में डाला जाए। जनता दर्शन में बड़ी संख्या में जमीन-जायदाद और इलाज के मामले आए।

मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में मौजूद अधिकारियों को जमीन की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। साथ ही इलाज के लिए धन की मांग को लेकर आए लोगों पर विशेष ध्यान देने को कहा। 

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आगे बढ़कर वह यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति का इलाज धन के अभाव में रुकने न पाए। बहुत से लोग जमीन के विवाद का मामला लेकर पहुंचे थे। इसके अलावा बहुत से इलाज के लिए धन देने की सिफारिश कर रहे थे।

Next Post

नशे में धुत डॉक्टर ने तीमारदारों से की बदसलूकी, वीडियो हुआ वायरल

देहरादून: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतपुली में तैनात डॉ. शिवकुमार को नशे में मरीज के तीमारदारों से बदसलूकी करने पर निलंबित कर दिया| डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ| सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने निलंबन के आदेश जारी किए। जानकारी के अनुसार रविवार को शाम हृदय रोग […]

You May Like