जम्मू के सिद्दड़ा पुल में हुआ ग्रेनेड हमला, जांच में जुटी सुरक्षाबलों की टीम

Shivdev Arya

देहरादून: आतंकियों ने जम्मू के सिद्दड़ा पुल और इसके आसपास के इलाके में ग्रेनेड से हमला किया हैं| जिसके बाद से पुलिस, एसओजी और सुरक्षाबलों की टीम जांच में जुट गयी हैं| पुलिस को मौके से ग्रेनेड का पिन और छर्रे मिले हैं।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात करीब 11 बजे जम्मू- श्रीनगर सिद्दड़ा पुल पर नाके के पास एक संदिग्ध धमाका हुआ। नाके पर तैनात जवान सतर्क हो गए। हालांकि, इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। तत्काल उन्होंने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे अफसरों ने घटना के बारे में जानकारी ली| जिसके बाद उन्होंने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

एसएसपी चंदन कुमार कोहली ने बताया कि सिद्दड़ा पुल स्थित नाका के पास देर शाम धमाके की तरह आवाज सुनी गई। पूरे इलाके की तलाशी ली गई ताकि वस्तुस्थिति का पता लगाया जा सके।

Next Post

सड़क की खस्ता हालत देख धरने पर बैठा दूल्हा

देहरादून: बारात ले जाते हुए दुल्हे को जब कई परेशानियों का सामना करना पड़ा I तो दूल्हा भी कांग्रेस नेताओं के साथ धरने पर बैठ गया I दरअसल, हैड़ाखान से लेकर रीठासाहिब तक करीब 200 गांवों की सड़क 15 नवंबर के बाद से बंद पड़ी है। ऐसे में हजारों ग्रामीणों […]

You May Like