महिला जजों की पीठ करेगी वैवाहिक व जमानत मामलों की सुनवाई

Shivdev Arya

देहरादून: सुप्रीम कोर्ट में आज 1 दिसंबर को वैवाहिक विवादों व जमानत के मामलों की सुनवाई सिर्फ महिला जजों की पीठ करेगी। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड ने इसके लिए जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की पीठ गठित की है। 

बता दें, सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में यह तीसरा मौका है, जब सिर्फ महिला न्यायाधीशों की पीठ का गठन किया गया है। दोनों महिला जजों की यह पीठ फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के कमरा नंबर 11 में सुनवाई कर रही है। सिर्फ महिला जजों की इस पीठ के समक्ष 32 मामले सूचीबद्ध किए गए हैं। सुनवाई की शुरुआत वैवाहिक विवादों के 10 हस्तांतरित मामलों से हुई। इसके बाद 10 मामले जमानत के व अन्य सुने जाएंगे। 

Next Post

गुजरात में पहले चरण का मतदान शुरू

देहरादून: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज से शुरू हो गया है। राज्य की 89 विधानसभा सीटों पर गुरुवार सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू हो गई थी। चुनाव आयोग ने बताया कि गुजरात में दोपहर एक बजे तक 34.48 फीसदी मतदान हुआ है। गुजरात में हो रहे विधानसभा […]

You May Like